गिद्दी चर्च में क्रिसमस को लेकर प्रार्थना सभा आयोजित
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।गिद्दी कोयलांचल में बुधवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिद्दी स्थित नार्थ

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में बुधवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिद्दी स्थित नार्थ वेस्ट जीईएल चर्च में क्रिसमस के प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गिद्दी, रेलीगढ़ा और आस पास के गांवों के दर्जनों महीसी परिवार शामिल हुए। सर्वप्रथम में फादर ने प्रभु यीशु की प्रतिमा को चरनी में किया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना किया। फिर प्रार्थना सभा किया गया। प्रार्थना सभा के बाद उपस्थित महीसी परिवार के लोग प्रभु यीशु के जन्म पर गीत प्रस्तुत किया। प्रार्थना सभा में फादर सुधीर सोनावार, सुशील लकड़ा, नेतारन लकड़ा्, पी खलको, बुधराम खलको, सुशांत टोप्पो, प्रेम प्रकाश खलको, हेरमन खलको, प्रेम मसीह खलको, सुरेश तिर्की,डौलविन तिर्की आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।