Christmas Celebration at Ramgarh CNI Church Community Unites in Prayer and Joy प्रभु की भक्ति में आनंदविभार हुए सीएनआई चर्च के मसीही, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsChristmas Celebration at Ramgarh CNI Church Community Unites in Prayer and Joy

प्रभु की भक्ति में आनंदविभार हुए सीएनआई चर्च के मसीही

रामगढ़ सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया। प्रार्थना कार्यक्रम में फादर थॉमस बाजरे ने प्रभु येसु का संदेश दिया। उन्होंने प्रेम और समानता का महत्व बताया। सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 25 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु की भक्ति में आनंदविभार हुए सीएनआई चर्च के मसीही

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सीएनआई चर्च में बुधवार को मसीही समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया। इस दौरान चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। सुबह 10.30 बजे से चर्च में आराधना का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विश्वासी मसीही समुदाय के भाई-बहन एवं बच्चों की भागीदारी से आयोजन में चार चांद लग गया। चर्च में फादर थॉमस बाजरे आदि ने प्रभु येसु के बारें में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रभु का संदेश मसीहियों को दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जैसा प्रभु ने प्रेम किया, वैसा ही सभी के साथ प्रेम करना है। ईश्वर किसी का पक्षपात नहीं करता। इसी संदेशों को लेकर विश्वस्यों को दुनिया में रहना है, काम करना है और आगे बढ़ाना है। इस दौरान विशेष प्रार्थना के बाद मसीहियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें भारी संख्या में मसीही शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।