ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़प्रधान जिला न्यायाधीश ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधान जिला न्यायाधीश ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

न्याय आपके द्वार के तहत जिले में चलंत लोक अदालत के माध्यम से शिविर लगाकर लोगों को विधिक रूप से जागरूक बनाते हुए उन्हें कानूनी मदत देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को...

प्रधान जिला न्यायाधीश ने चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 04 Aug 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

न्याय आपके द्वार के तहत जिले में चलंत लोक अदालत के माध्यम से शिविर लगाकर लोगों को विधिक रूप से जागरूक बनाते हुए उन्हें कानूनी मदत देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस चलंत लोक अदालत के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के लोगों को विधिक रूप से जागरूक और उनकी कानूनी मदत की जाएगी। जिले में इस चलंत लोक अदालत का कार्यक्रम 3 अगस्त से शुरू किया गया है जो आगामी 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस दौरान तीन अगस्त को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बरलोंग पंचायत, चार अगस्त को चेटर पंचायत, पांच अगस्त को तिलैया पंचायत, छह अगस्त को कोरचे पंचायत, सात अगस्त को बोरोबिंग पंचायत, आठ अगस्त को छोटकी लारी, दस अगस्त को उसरा पंचायत, ग्यारह अगस्त को होन्हे पंचायत, बारह अगस्त को चुम्बा पंचायत, तेरह अगस्त को मगनपुर पंचायत और चौदह अगस्त को हेसापोड़ा में चलंत लोक अदालत के माध्यम से लोगों को विधिक सहायता देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।--बरलोंग में लोगों को दी गई विधिक जानकारीझारखंड राज्य सेवा विधिक प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार,रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम पंचायत बरलौंग में चलंत लोक अदालत (न्याय आपके द्वार) का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को कोविड 19 से संबंधित जानकारी तथा इससे बचाव के उपाय बताए गए। इसमे लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर तथा हैंड ग्लव्स का उपयोग की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनों की जानकारी तथा उन योजनाओं का लाभ कैसे मिल सकता है उसके बारे में बताया गया। साथ ही कानून संबंधित जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी। कार्यक्रम में डालसा सचिव दिलीप राजेश्वर तिर्की, पैनल अधिवक्ता शिवनाथ ठाकुर और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों में संतोष कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, पीएलवी विनोद कुमार महतो, निरंजन कुमार, पानकिशोर महतो, निशा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें