पचमो पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बन कर तैयार
पचमो पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहावन में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बन कर तैयार हो गया...

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि
पचमो पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहावन में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बन कर तैयार हो गया है। जिसमें बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा मुहैया कराया गया है। इस क्वारंटाइन सेंटर को बेहतर संचालन के लिए जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम के सदस्यों में मुखिया रेणुका देवी, पंचायत सचिव फूलचंद करमाली, पारा शिक्षक भुवनेश्वर महतो, पारा शिक्षक उमेश कुमार महतो को रखा गया है। मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत के वैसे लोग जो बाहर में रहते हैं, उनको पंचायत के अपने गांव आने पर क्वारंटाइन होने के लिए अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार वे अपना क्वारंटाइन सेंटर में समय पूरा करने के बाद घर जा सकते हैं।
