Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chandra Prakash Chaudhary met the Railway Minister and demanded halt of trains at many places

रेल मंत्री से मिले चंद्र प्रकाश चौधरी, की कई जगहों पर रेल ठहराव की मांग

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र गिरिडीह के कई इलाकों में रेल संबंधी समस्याओं का समाधान,...

रेल मंत्री से मिले चंद्र प्रकाश चौधरी, की कई जगहों पर रेल ठहराव की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 31 July 2024 01:30 AM
share Share

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र गिरिडीह के कई इलाकों में रेल संबंधी समस्याओं का समाधान, रेल यात्रियों की सुविधा, विभिन्न स्टेशनों के समीप रहने वाले लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाइयां व विभिन्न ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर करने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने रेल मंत्री से वंदे भारत एक्सप्रेस रांची-वाराणसी का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर करने, कोलकाता से पटना वाया न्यू गिरिडीह, कोडरमा से एक नई ट्रेन शुरू करने, रांची-न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन का ठहराव सलैया स्टेशन पर करने, गोमो- आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पारसनाथ से आसनसोल तक करने, रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन, दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस व धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर करने, मालदा-सूरत एक्सप्रेस का ठहराव सूरत स्टेशन पर करने, सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस ट्रेन, बरवाडीह चोपन पैसेंजर ट्रेन स्पेशल बोगी को जोड़ते हुए ट्रेन व कोलकाता-मदार (अजमेर) एक्सप्रेस का ठहराव गोमिया स्टेशन पर करने, किता रेलवे स्टेशन को शहीद रघुनाथ महतो स्टेशन के नाम पर करने, पूर्वा एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, लाल कुआं एक्सप्रेस अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्राई नोन का ठहराव गोमो स्टेशन पर करने, राउरकेला से गया सीधी ट्रेन चलाने, बीजी 30 रेल गेट बंद होने से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यहां पर फैब्रिकेटेड ब्रिज का निर्माण कराने, हल्दिया-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागच्छी आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव खानुडीह स्टेशन पर पुनः करने, स्वीकृत खानुडीह स्टेशन के पूर्वा केबिन वीजी 27 के आरओवी का निर्माण प्रारंभ करने, बरकाकाना-पटना कोच को पूर्व की तरह हटिया-पटना एक्सप्रेस में जोड़ने के साथ एक थ्री टियर वातानुकूलित कोच को भी जोड़ने, बरकाकाना मुरी लाइन कोठार के पोल संख्या 403/5 के समीप आर ओबी या एफओबी का निर्माण कराने, भोपाल एक्सप्रेस व मदार एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की। रेल मंत्री ने गिरिडीह सांसद की बातों व मांगो को ध्यान पूर्वक सुनने व जानने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी बातें हमारे संज्ञान में आई हैं, उस पर सकारात्मक व समुचित कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें