सीसीएलकर्मी का ड्यूटी में फटा सर, रेफर
गिद्दी परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी मोती राम मांझी का सर बलास्टिंग के दौरान पत्थर लगने से फट गया। अधिकारियों ने उसे आदर्श क्षेत्रीय असप्ताल गिद्दी भेजा और फिर बेहतर इलाज के लिए नईसराए अस्पताल।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 24 Aug 2024 12:36 PM
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी मोती राम मांझी का शनिवार को दिन में सवा 2 बजे ड़यूटी के दौरान सर फट गया। इसके बाद ड़यूटी में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने उसे आदर्श क्षेत्रीय असप्ताल गिद्दी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नईसराए अस्पताल भेज दिया है। कर्मियों ने बताया मोती राम मांझी 2 बजे से 10 बजे रात तक ड्यूटी में था। वह रेस्ट सेल्टर शेड में बैठा था। इसी दौरान खदान में बलास्टिंग होने से पत्थर उड़कर शेड के सीट पर गिरा और सीट टूट कर कर्मी मोतीराम के सर में लग गया, जिससे उसका सर फट गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।