ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सड़क जाम के कारण सीसीएलकर्मी गिरकर घायल

सड़क जाम के कारण सीसीएलकर्मी गिरकर घायल

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोना वर्कशॉप में कार्यरत राजकुमार साव (39 वर्ष) शनिवार की रात परियोजना के चेकपोस्ट पास सड़क जाम के कारण गिरकर घायल हो...

सड़क जाम के कारण सीसीएलकर्मी गिरकर घायल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 28 Sep 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोना वर्कशॉप में कार्यरत राजकुमार साव (39 वर्ष) शनिवार की रात परियोजना के चेकपोस्ट पास सड़क जाम के कारण गिरकर घायल हो गये। घटना के बावत भुक्तभोगी ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 7.30 बजे ऑफिस से अपना घर रहावन जा रहे थे। इसी बीच परियोजना के चेकपोस्ट पास काफी जाम लगा हुआ था। मैं अपना मोटरसाइिकल किसी तरह निकालने का प्रयाश कर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मेरा दाहिना हांथ का केहुनी घसक गया। रात में ही परिजनों ने हजारीबाग मैक्स अस्पताल इलाज के लिए ले गये। जहां हाथ में प्लास्टर करने के बाद 21 दिन तक आराम करने का सलाह डॉक्टर ने दिया गया है। वहीं इस घटना से परियोजना में काम करने वाले कामगार में काफी गुस्सा है। लोगों ने बताया कि प्रबंधन रोड सेल में गाड़ी लोड कराने के लिए ट्रकों को बेहिसाब बुकिंग दे देता है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकी कोरोना के दौरान रोड सेल चालू करने के पूर्व एसीसी, पीसीसी, प्रबंधन और क्षेत्रिय सुरक्षा सलाहकार समिति ने यह नियम बनाया था कि प्रतिदिन 30 गाड़ी को ही कोयला लोडिंग के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन इस वक्त नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें