क्वार्टर के बाहर से मोटर साइकिल की चोरी
गिद्दी सी कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी बुधन महतो की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बुधन ने गिद्दी थाना पुलिस को लिखित सूचना दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की। शनिवार शाम को उन्होंने अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 17 Aug 2025 05:35 PM

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी बुधन महतो की मोटरसाइकिल शनिवार की रात में चोरी हो गई। सीसीएल कर्मी बुधन महतो ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी थाना पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सीसीएल कर्मी ने बताया शनिवार को शाम में जेएच 02 एक्स 4353 नंबर हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल गिद्दी सी कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के बाहर खड़ा किया था। रात में मोटर साइकिल क्वार्टर के अंदर करना भूल गया। सुबह जगा और ड्यूटी जाने के लिए तैयार हुआ तो ख्याल आया इसके बाद मोटर साइकिल लेने गया तो गायब पाया।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




