Car Accident in Ramgarh Two Youths Seriously Injured One Dies शादी समारोह से वापस आ रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCar Accident in Ramgarh Two Youths Seriously Injured One Dies

शादी समारोह से वापस आ रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र में कार की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को सुबह लगभग 3 बजे हुई। एक युवक ने घायल युवकों के परिजनों को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुँचाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह से वापस आ रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड़ा बेगा मोड़ के पास कार की चपेट में आने से स्कूटी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार को अहले सुबह लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों पर अरगड़ा स्टेशन के लिए जा रहे एक युवक की नजर पड़ी। जिसके बाद युवक ने सड़क पर गिरे अरगड़ा जीपी कैम्प निवासी स्व प्रमोद पासवान का पुत्र राहुल पासवान और माइन्स क्वार्टर निवासी बंगाली ड्राइवर के पुत्र विवेक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन घटना स्थल पहुंच दोनों घायलों को सड़क से उठाकर ईलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए।

जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने राहुल पासवान को मृत घोषित कर दिया। वही विवेक को बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही नौजवान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणधीर गुप्ता सदर अस्पताल पहुचे। परिजनों से मिले। पोस्टमार्टम करवाने में सहयोग किया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस कार और स्कूटी दोनों को जब्त कर थाना ले गई है। जबकि कार किसकी है इसकी जानकारी लेने के प्रयास में जुट गई है। अरगड़ा जीपी कैम्प निवासी स्व प्रमोद पासवान का पुत्र राहुल पासवान अपने दोस्त अरगड़ा माईन्स क्वार्टर निवासी बंगाली ड्राइवर का पुत्र विवेक के साथ स्कूटी से रामगढ़ शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अरगड़ा बेगा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार दोनों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सवार दोनो युवक बुरी तरह घायल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।