सिविल सर्जन के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चला अभियान
सिविल सर्जन रामगढ़ के आदेशानुसार पतरातू चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन तुलसियान के नेतृत्व में शनिवार को झोलाछाप शिक्षक चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया...

पतरातू, निज प्रतिनिधि
सिविल सर्जन रामगढ़ के आदेशानुसार पतरातू चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन तुलसियान के नेतृत्व में शनिवार को झोलाछाप शिक्षक चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए अभियान में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई।
जिसमें मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चेंबर प्रैक्टिस करने वाले सहयोग क्लिनिक और विराज मेडिकल को चिन्हित किया गया। बताया कि इस अभियान में डॉ मनोज कुमार, रविष राय और आशिष के साथ झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ छापेमारी किया गया। जिसमें सयाल क्षेत्र मे बिना रजिस्ट्रेशन के चैम्बर प्रैक्टिस करने वाले सहयोग क्लिनिक में डॉ मंजुल (बिना कोई डिग्री लिखे )पाये गये। वहीं बिराज मेडिकल के डॉ वी कुमार, चांदसी दवाखाना के नाम पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा कई झोलाछाप डाक्टरों को चिन्हित किया गया है। जिन पर अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं चिकित्स्कों को अपना कागजात सत्यापन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
