रतवे पंचायत में मंईयां सम्मान योजना हेतू शिविर का आयोजन
रतवे पंचायत सचिवालय सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेतू शिविर का आयोजन किया...
कुजू, निज प्रतिनिधि
रतवे पंचायत सचिवालय सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेतू शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने योजना को लेकर आवेदन पत्र हासिल करते हुए उसे मौके पर भरकर जमा किया। शिविर में मुखिया आसमां खातून की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविका सुशीला देवी, अंजुम आरा, मीना देवी, इलाचो देवी के मार्फ्त 770 आवेदन फॉर्म वितरित किया गया। वहीं सर्वर डाऊन होने के कारण मौके पर आवेदन नहीं भरा जा सका। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरूष मौजूद थे। शिविर के संचालन में मो नफीस आलम, वार्ड सदस्य अजमत हुसैन, बिमला देवी, गीता देवी समेत अन्य का प्रमुख योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।