बरकाकाना क्षेत्र में पुस्तकालय की होगी स्थापना: बुद्धिजीवी मंच
बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना की समीक्षा बैठक में सम्मान समारोह के सफल आयोजन पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि बरकाकाना में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी और स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया जाएगा। अगली बैठक...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र कोर कमेटी की समीक्षा बैठक रविवार को मंच सचिव डॉ शाहनवाज खान के आवास सीआईसी बस्ती बरकाकाना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष प्रदीप करमाली और संचालन डॉ शाहनवाज खान ने किया। समीक्षा में पाया गया कि सम्मान समारोह का आयोजन सफल रहा। इसके लिए बुद्धिजीवी मंच के सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए कोर कमेटी ने धन्यवाद दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बरकाकाना शहरी क्षेत्र में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। जिससे क्षेत्रवासियों विभिन्न गांव, सीसीएल, रेलवे कॉलोनियों के छात्र-छात्रा और नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के बाद प्रयास प्रारंभ किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त 2024 को 10 बजे स्वास्थ्य केंद्र बरकाकाना और अटल क्लिनिक का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी। वहीं 20 अगस्त 2024 को सीसीएल अंतर्गत सीआरएस महाप्रबंधक से मिल कर सामुदायिक विकास और सामुदायिक कल्याण मद से स्थानीय लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं/लाभों की जानकारी ली जाएगी। मंच की अगली बैठक नवंबर माह में की जाएगी। बैठक में उमेश महतो, पंचदेव करमाली, रविंद्र मुंडा, मो. सलीम, देवकी बेदिया, प्रदीप चक्रवर्ती, महादेव ठाकुर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।