गोला में बोलेरो पिकअप वैन की चोरी
भुक्तभोगी वैन के मालिक आनंद महतो पिता भुनेश्वर महतो ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरा बोलेरो पीकअप नंबर जेएच 12 ई 2540 प्रत्येक दिन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें
गोला। निज प्रतिनिधि
गोला थाना क्षेत्र के डभातू से शनिवार की देर रात बोलेरो पिकअप वैन चोरी का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी वैन के मालिक आनंद महतो पिता भुनेश्वर महतो ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरा बोलेरो पीकअप नंबर जेएच 12 ई 2540 प्रत्येक दिन की तरह अपने घर के सामने खड़ा किया था। सुबह उठा तो देखा कि गाड़ी गायब है। काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने अंधेरे में का फायदा उठाते हुए वैन की चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगायी है।
