भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि
रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर भदानीनगर बनगड़ा पेट्रोल टंकी के समीप गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक बोलेरो(जेएच 01सीए 9463) पलट गया। इस दुर्घटना में चालक रंजीत कुमार(21 वर्ष) के सर पर हल्की चोट आयी है। वहीं इसमें सवार 8 लोग सुरक्षित हैं। घायल ड्राइवर रंजीत कुमार ने बताया कि वो लोग करमाटाड़ बोकारो जिला से पतरातू डैम जाने के लिए निकले थे। इसी दरम्यान भदानीनगर बनगड़ा पेट्रोल टंकी के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल का इलाज घुटुआ सीसीएल अस्पताल में करवाया गया। इधर जानकारी मिलते ही भदानीनगर पुलिस ने बोलेरों को क्रेन के सहायता से सीधा कर थाना ले गयी।