Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Bokaro river showed its fierce form in West Bokaro the operational mine became a dam in a moment

वेस्ट बोकारो में बोकारो नदी ने दिखाया रौद्र रुप, चालू खदान पल भर में बना डैम

-टाटा स्टील के क्वायरी एबी का गार्डवाल तोड़ खदान की ओर मुड़ा नदी का तेज...

वेस्ट बोकारो में बोकारो नदी ने दिखाया रौद्र रुप, चालू खदान पल भर में बना डैम
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 Aug 2024 05:45 PM
share Share

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का क्वायरी एबी का सेक्टर-ए खुली खदान समीप से बहने वाले बोकारो नदी के रौद्र रुप का शिकार हुई है। शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के कारण बोकारो नदी अपने प्रचंड रुप में दिखाई दी और ऐसा लग रहा था कि सब कुछ अपने साथ ले जाने को अमादा हो। शुक्रवार तकरिबन रात्रि 9:30 बजे उफनाई बोकारो नदी की तेज जलप्रवाह खदान के गार्डवाल के रास्ते खदान में प्रवेश करना शुरु किया। देखते ही देखते जलप्रवाह अपना व्यापक रास्ता अख्तियार कर लिया और पूरे वेग से उक्त गहरे खदान में गिरने लगा। इस बीच रात्रि पाली में कार्यरत मजदूर नदी के प्रचंड रुप को देख खदान से बाहर आ गए। इस बीच खदान में मौजूद सभी बड़ी मशीनें और वाहनों ने जलसमाधी ले लिया। जिसने भी यी मंजर देखा सबके रौंगटे खड़े हो गए। खदान के ऑपरेशन में लगे कई शॉवेल मशीन और पेलोडर जल समाधि ले लिया है। इस बीच रुक रुक कर ओबी का स्लाइडिंग भी हो रहा। लोगों के मुताबिक इस प्रकार की त्रासदी वेस्ट बोकारो में दूसरी बार देखने को मिली है। राजीव नगर और ट्रिपलर के बीच एक नाला बहता था जो बोकारो नदी में आकर गिरता था। आज से लगभग एक दशक पहले नदी का पानी इसी नाले से रिटर्न होकर आवासीय क्षेत्र में घुस गया था जिसमें न केवल कई घर जलमग्न हो गए बल्कि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इधर घाटो-रामगढ़ शॉर्टकट मार्ग पर बने छिलका पुल के 6 फीट ऊपर से पानी तेज प्रवाह के साथ बह रहा है। जलप्रवाह के दबाव से बाईं तरफ का रेलिंग बह गया। साथ ही पास ही बने एक्वा पार्क का एक अंश बोकारो नदी की पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें