ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़5 सेक्टर में बंटा 32 वार्ड, प्रभारियों को हुआ मनोनयन

5 सेक्टर में बंटा 32 वार्ड, प्रभारियों को हुआ मनोनयन

थाना चौक स्थित होटल के सभागार में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता शिव शंकर बनर्जी और संचालय चंद्र शेखर चौधरी ने की। नगर परिषद चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष पद के दावेदार...

5 सेक्टर में बंटा 32 वार्ड, प्रभारियों को हुआ मनोनयन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 25 Mar 2018 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना चौक स्थित होटल के सभागार में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता शिव शंकर बनर्जी और संचालय चंद्र शेखर चौधरी ने की। नगर परिषद चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष पद के दावेदार आनंद बेदिया और उपाध्यक्ष पद के रंजीत पांडेय ने सदस्यों को परिचय दिए। चुनावी रणनीति पर विचार दिए गए। सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने पर विमर्श किए। 32 वार्डों को 5 सेक्टर में बांट कर सभी सेंटर में 4-5 प्रभारी बनाएं गए। सेक्टरों के सभी बूथों पर बैठक करने, दम खम के साथ बूथ स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराते हुए वोट की अपील करने का निर्णय लिए गए। आनंद बेदिया ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है। उसका निर्वहन दम खम के साथ निभाना है। रंजीत पांडेय ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जन समस्याओं को मिटाना ही लक्ष्य होगा। चुनाव किसी व्यक्तिगत का न होकर भाजपा की प्रतिष्ठा से जूड़ा है। मौके पर रणंजय कुमार कुंटू, राजू चतुर्वेदी, प्रो संजय प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, अमरजीत सिंह छावड़ा, नारायण चंद्र भौमिक, छोटन सिंह, पुरुषोतम पांडेय, जगेश्वर प्रजापति, विरेंद्र महली, महेंद्र प्रजापति, दिवाकर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद साहू, रविंद्र शर्मा, टिकेश्वर कुशवाहा, भीम सेन चौहान, सुरेंद्र करमाली, मधु गुप्ता, सजीदा खातून, सुरेंद्र करमाली आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रभारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें