जिला भाजपा की हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक
रामगढ़ जिला में भाजपा ने 'हर घर तिरंगा अभियान' की बैठक आयोजित की, प्रदेश टोली सदस्य ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। 9-15 अगस्त तक कार्यक्रम की जानकारी दी गई और सफाई अभियान का भी...
कुजू, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला भाजपा कार्यालय हथमारा में बुधवार को पार्टी के कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता व जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक राजू चतुर्वेदी ने संचालन किया। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सदस्यों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेश टोली के सदस्य बबन गुप्ता, लोकसभा व जिला प्रभारी शशिभूषण भगत व वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा मुख्य रुप से उपस्थित हुए। मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित किया। बाद में वन्दे मातरम गीत के बाद मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदेश टोली के सदस्य बबन गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि 9-10 अगस्त तक मंडल बैठक, 11-13अगस्त तक विधानसभा स्तरीय हर घर तिरंगा यात्रा, युद्ध स्मारक व स्वतंत्रता आंदोलन के नायक के मूर्ति के आसपास स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करनी है। वहीं 14 अगस्त 1947 को भारत विभाजन विभीषिका के दिन मौन जुलूस को लेकर दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त भारत के इतिहास का काला दिन है। देश के विभाजन की विभीषिका पीड़ा देने वाली है। इस विभाजन को भावी पीढ़ी को याद कराना है। वहीं जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण भगत ने हर घर तिरंगा अभियान के साथ साथ आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक के कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को बूथ पर करने के लिए प्रभारी की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश दिया। समापन भाषण जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सह संयोजक राजू कुशवाहा ने दिया।
मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, राजू चतुर्वेदी, बलराम महतो, आनन्द बेदिया, सरिता ठाकुर, स्नेहलता चौधरी, अखिलेश प्रसाद, खिरोधर साहू, रंजन फ़ौजी, रमेश वर्मा, संजीव कुमार बावला, दिलीप सिंह, किरण देवी, बसुध तिवारी, दीनदयाल कुमार, विजय जायसवाल, योगेश दांगी, राजीव पामदत्त, संतोष कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार सोनू, धीरज साहू, कुश श्रीवास्तव, कुमेल उरांव, रूपा देवी, योगेश दांगी, शंभूलाल ठाकुर, मनोज गिरि, सूर्यवंश श्रीवास्तव समेत वरिष्ठ नेतागण व तिरंगा यात्रा कार्यक्रम मण्डल संयोजक सह-संयोजक उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।