ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट पर चीफ हाउस का कब्जा

बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट पर चीफ हाउस का कब्जा

सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से भुरकुंडा 3 नंबर चीफ हाउस इलाके में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। इसमें...

बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट पर चीफ हाउस का कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 27 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से भुरकुंडा 3 नंबर चीफ हाउस इलाके में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। इसमें वॉरियर्स क्लब रांची और भुरकुंडा चीफ हाउस की टीम आमने-सामने थी। रोमांचक मुकाबले में भुरकुंडा चीफ हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल दाग कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया। यहां रनर-विनर टीम को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने कहा हार-जीत तो सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए खेल को खेल के दृष्टिकोण से ही खेलना चाहिए। आयोजक मंडली का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोयलांचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उचित मंच मिलने पर कोयलांचल के युवा इतिहास रच सकते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया सुभाष दास उर्फ काला बाबू, किशुन नायक, रविंद्र तिर्की, मिथिलेश टुड्डू आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में विजय तिर्की, उत्तम मिंज, संतोष उरांव, अमन उरांव, रोहित कुजूर, नरेश मुंडा, दीपक मुंडा, रेफरी मनोज करमाली और लेंस मैन अजय उरांव व आकाश उरांव योगदान दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें