ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़फसल बीमा राशि की मांग, उपायुक्त को सौंपा जाएगा मांगपत्र

फसल बीमा राशि की मांग, उपायुक्त को सौंपा जाएगा मांगपत्र

चितरपुर के भुचुंगडीह पैक्स कार्यालय में जगेश्वर महतो नागवंशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चितरपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष, किसान मित्र व किसान प्रतिनिधि उपस्थित...

फसल बीमा राशि की मांग, उपायुक्त को सौंपा जाएगा मांगपत्र
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 31 May 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

चितरपुर के भुचुंगडीह पैक्स कार्यालय में जगेश्वर महतो नागवंशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चितरपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष, किसान मित्र व किसान प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक के माध्यम से फसल बीमा 2015-16 की क्षति पूर्ति राशि की भुगतान में हो रही देरी की समीक्षा की गई। 2015-16 में पूरा रामगढ़ जिला सूखा घोषित किया गया। फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति मांग को लेकर 423 किसान लगातार प्रयासरत हैं। फिर भी किसानों को अभी तक राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। चितरपुर प्रखंड की अनदेखी पर पैक्स अध्यक्ष कमल महतो के नेतृत्व में किसान मित्र और किसान उपायुक्त से मिलकर मुआवजा की मांग करेंगे। बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ज्ञानमनी किंडो के अलावा दिलीप कुमार सुधीर, कुमार अकेला, सतीश कुमार, घनश्याम महतो, निर्मल प्रसाद, रेवालाल पटेल, गुरुचरण महतो सहित कई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें