ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ दुकानदारों की धांधली देख सख्त हुई भुरकुंडा पुलिस

दुकानदारों की धांधली देख सख्त हुई भुरकुंडा पुलिस

अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे पुलिसिया अभियान को हलके में लेने वाले भुरकुंडा मेन रोड के दुकानदारों का नाम अब हीट लिस्ट में है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन भुरकुंडा पुलिस ने मेन रोड में फ्लैग मार्च कर वैसे...

 दुकानदारों की धांधली देख सख्त हुई भुरकुंडा पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 23 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे पुलिसिया अभियान को हलके में लेने वाले भुरकुंडा मेन रोड के दुकानदारों का नाम अब हीट लिस्ट में है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन भुरकुंडा पुलिस ने मेन रोड में फ्लैग मार्च कर वैसे दुकानदारों को चिन्हित किया, जो बार-बार मना करने के बावजूद दुकान का सामान नाली और फुटपाथ पर सजाए हुए थे। दुकान के साथ दुकानदार का नाम सूचीबद्ध करते हुए पुलिस ने तत्काल बाहर रखे सामानों को अंदर करवाया। मौके पर थाना प्रभारी श्याम भगत ने कहा कि कुछ दुकानदारों के कारण मेन रोड की तस्वीर बिगड़ी हुई है। ऐसे दुकानदारों को आम लोगों की परेशानी से कोई वास्ता नहीं है। लेकिन मसले पर अब पुलिस गंभीर है। चिन्हित लोगों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की पहल हो चुकी है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भुरकुंडा मेन रोड और बाजार की तस्वीर बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी के साथ पीएसआई प्रभात कुमार, नवीन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।-- पुलिस ने करवाया माइक प्रचार --लगातार पुलिस की अपील को नजरअंदाज कर रहे भुरकुंडा मेन रोड के दुकानदारों को सचेत करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को माइक से प्रचार करवाया। इसमें दुकानदारों को बाहर सामान रख कर नहीं बेचने के अलावा नाली और फुटपाथ को यथाशीघ्र कब्जामुक्त करने को कहा गया। साथ ही आम दुकानदार और नागरीकों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई। -- रामगढ चेंबर ने की व्यवसायियों से अपील --रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सह सचिव विनय कुमार सिंह ने भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों से पुलिस-प्रशासन के अभियान को सहयोग प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार का माहौल है, इसमें बाजार को जाममुक्त रखना हर व्यवसायी का दायित्व है। श्री सिंह ने दुकानदारों से दुकान के अंदर सामान रख कर बेचने के अलावा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का इश्तेमालन करने की अपील की है।-- लिस्टिंग होते ही एक्टिव हो गए पैरवीकार -- पुलिसिया अभियान को धत्ता बताने वाले दुकानदारों की सूची तैयार होते ही पैरवीकारों का समूह एक्टिव दिखा। यह वही लोग थे, जो कल तक भुरकुंडा मेन रोड की स्थिति पर अफसोस जताया करते थे। ऐसे लोगों के दोहरे चरित्र के कारण ही वैसे दुकानदारों का मनोबल बढ़ा है, जो नाली से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण की चादर पसारे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें