ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़उफान पर भैरवी, छिलका पूल डूबा

उफान पर भैरवी, छिलका पूल डूबा

गुरुवार को लगातार रातभर हुए तेज बारिश से छिन्नमस्तिका मन्दिर स्थित भैरवी नदी उफान पर हैं। भैरवी उफनाने से छिलका पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा हैं। जिस कारण छिलका पुल भैरवी की पानी में समा गया है।...

उफान पर भैरवी, छिलका पूल डूबा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 25 Jul 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को लगातार रातभर हुए तेज बारिश से छिन्नमस्तिका मन्दिर स्थित भैरवी नदी उफान पर हैं। भैरवी उफनाने से छिलका पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा हैं। जिस कारण छिलका पुल भैरवी की पानी में समा गया है। भैरवी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया हैं कि भैरवी नदी के किनारे अवस्थित बांस- बल्ली की दुकानें बह गई है। दुकानों में दुकानदारों के नहीं रहने के कारण दुकानों को ज्यादा नुकसान हुआ है। एक तो लॉकडाउन के कारण मन्दिर के दुकान भूखमरी के कगार पर थे, अब दुकाने बह जाने से आर्थिक रूप से क्षति हुई है। बता दें कि हर वर्ष भैरवी उफनाने से यहां के दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना होता है।हालांकि पानी खतरा के निशान से नीचे हैं, जैसे ही भैरवी का पानी और अधिक बढ़ेगा मन्दिर परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दी जाएगी। अभी ज्यादा चिंता की बात नही है। कोरोंना बीमारी के कारण मंदिर और मंदिर परिसर की दुकानें बंद है। भैरवी के किनारे अवस्थित दुकानदारों ने दुकानों के सामानो को सुरक्षित रख लिया है। कुछ दुकानों के समान बर्बाद हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें