ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मील का पत्थर साबित होगा बेस्ट केयर फार्मा : चंद्रप्रकाश चौधरी

मील का पत्थर साबित होगा बेस्ट केयर फार्मा : चंद्रप्रकाश चौधरी

शहर के गोला रोड स्थित गोलपार के निकट 10 से 20 प्रतिशत की छूट के साथ बेस्ट केयर फार्मा अंग्रेजी दवाखाना नामक प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इसका...

मील का पत्थर साबित होगा बेस्ट केयर फार्मा : चंद्रप्रकाश चौधरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Dec 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। निज प्रतिनिधि

शहर के गोला रोड स्थित गोलपार के निकट 10 से 20 प्रतिशत की छूट के साथ बेस्ट केयर फार्मा अंग्रेजी दवाखाना नामक प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बेस्ट केयर फार्मा मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व सांसद के आगमन पर संचालक अभिषेक नारायण सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ गौतम कुमार ने बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश्वर कुमार, रंभा सिंह, अनामिका सिंह, पूजा सिंह, अवधेश कुमार सिंह, पुष्कर चांद, विकास कुमार सिंह, आशुतोष कुमार नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदिया, जिलाध्यक्ष विजय साहू, अरबिंद जायसवाल, भविष्य नारायण सिंह, राकेश सिन्हा, दीपक साहू, अरुण अग्रवाल, राजेश महतो, शैलेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें