कटिया बस्ती में मंडा पूजा के पूर्व शिव भक्तों ने की लोटन सेवा
पतरातू प्रखंड क्षेत्र के कटिया में मंडा पूजा के पूर्व संध्या रविवार की शाम शिव भक्तों ने लोटन सेवा पूजा विधि विधान से की। इसमें शिव भक्तों ने...
पतरातू, निज प्रतिनिधि
पतरातू प्रखंड क्षेत्र के कटिया में मंडा पूजा के पूर्व संध्या रविवार की शाम शिव भक्तों ने लोटन सेवा पूजा विधि विधान से की। इसमें शिव भक्तों ने पुत्रियां नाला के पवित्र जल में स्नान कर खुले बदन लोटन सेवा करते हुए शिवालय पहुंचे। जहां पुरोहित के देखरेख में पूजा-अर्चना के साथ लोटन सेवा किया। इस दौरान पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंडा पूजा के पूर्व संध्या और मंडा पूजा की संध्या को निर्जला उपवास में चल रहे भक्तगण स्नान कर लोटन सेवा देने का रिवाज है। लोटन सेवा वहीं भक्त कर सकते हैं जो उपवास में रहते हैं। इधर आयोजन समिति ने बताया कि मंडा पूजा के मौके पर लपरभंगी पूजा, फूलखुंदी होगा। साथ ही आयोजित मेला सुबह तक चलेगी। इसमें बंगाल के कलाकारों की ओर से छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शिव भक्तों की ओर से बनस झूला पूजा होगा। साथ ही मेला का समापन होगा। इसमें मुख्य संरक्षक जिला पार्षद राजाराम प्रजापति, संरक्षक मुखिया किशोर कुमार महतो, अनीता जैन, नंदकिशोर महतो, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर महतो, कोलेश्वर महतो, बालदेव महतो, नरेश महतो, बालकिशुन महतो, शंकर कुमार, टिकेश्वर कुमार, अशोक महतो, कैलाश महतो, गोविंद महतो, पंकज कुमार महतो, गणेश कुमार ठाकुर, कुमार तिलक, अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव मोहित कुमार, सह सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष वकील महतो, सह कोषाध्यक्ष रवि कुमार, कार्यकारिणी सदस्य में राजेश कुमार महतो, गोपाल महतो, निक्की कुमार, बिट्टू विश्वकर्मा, आनंद, संदीप, विनोद, चरण, रोहित, रघुनाथ, सूरज, सुनील,अजय, जगनंदन, आदित्य, अनीश, विक्की, सनोज आदि सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।