ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बीडीओ ने किया कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन

बीडीओ ने किया कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन

समाजिक संस्था वि पिपुल ए ग्लोबल सोसायटी के भुरकुंडा रिवर साईड स्थित कलेक्शन सेंटर का शुक्रवार को उद्घाटन...

बीडीओ ने किया कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 27 Feb 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

समाजिक संस्था वि पिपुल ए ग्लोबल सोसायटी के भुरकुंडा रिवर साईड स्थित कलेक्शन सेंटर का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। बीडीओ देवदत्त पाठक ने विधिवत फीता काट कर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि संस्था रोजगार के क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रही है। उन्होंने संस्था से जुड़े लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में लोगों का आत्मनिर्भर बनना निहायत ही जरूरी है। संस्था वि पिपुल ए ग्लोबल सोसायटी से 30 महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें रूई-बात्ती बनाने के अलावा सिलाई, एलईडी बल्ब, सेनेटरी पैड आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में आगे बीडीओ ने संस्था की ओर बनाए गए अगरबत्ती का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुखिया सरिता देवी, मुखिया चंद्रावती ठाकुर, विश्वनाथ शर्मा, संस्था के सचिव टीएन सिन्हा, डॉ शीला सिंह, प्रशिक्षक उपकार कुमार, जशिम अंसारी, जयप्रकाश शर्मा, बबीता देवी, रानी कुमारी, जितेंद्र कुमार, जॉसफिन डिक्रूज, रेणु श्रीवास्तव, लीलावती देवी, मोनिका, इंदु, कमला, नीलम प्रसाद, रूपा आदि उपस्थित थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें