कुजू। निज प्रतिनिधि
ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओरला ग्राम में नेहरू सांस्कृतिक क्लब भुइयांटोला ओरला द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया है। समाजसेवी ज्योतेंद्र प्रसाद साहू बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि राजेश्वर गंझू, अकलेश महतो, धोली नायक उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद वॉलीबॉल खेलकर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के समापन में बसरिया टोला जूनियर व बसरिया टोला सीनियर के बीच खेला गया। इसमें बसरिया टोला सीनियर की टीम 2-0 से विजयी रहा। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने शील्ड , कप व मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं प्रत्येक टीम को चार-चार किलो मुर्गा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका राजकुमार तूरी व राजेश नायक ने निभाया। श्री साहू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पहले खेलने कूदने वाले बच्चों को खराब माना जाता था, अवधारणा बदल चुकी है। उन्होंने ओरला पंचायत से भी राज्य स्तर के खिलाड़ी निकलने की कामना के साथ हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मौके पर राजू प्रसाद, अशोक यादव, प्रेम प्रसाद, रोशन रब्बानी, अभय तूरी, आकाश तूरी, करण तूरी, अर्जुन तूरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।