ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बासल पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

बासल पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

रामगढ एसपी के निर्देश पर रविवार को बासल थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर चलने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच...

बासल पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 29 Jun 2020 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ एसपी के निर्देश पर रविवार को बासल थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर चलने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट, मास्क ड्राइरिंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात साथ में लेकर चनले की हिदायत दी। वहीं पुलिस ने कहा की कोरोना और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार पुलिस द्वारा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जांच के क्रम में बाइक चालकों कोरोना और यातायात नियमों का पालन भी कराया जा रहा। यदि इसके बावजूद वाहन चालक लापरवाही बरती है तो बख्से नहीं जाएगें। जांच अभियान में पीएसआई अमित कुमार मरांडी सहित सशत्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें