ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़धयनार्थ: रामप्रसाद चंद्रभान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनाया छठ पूजा

धयनार्थ: रामप्रसाद चंद्रभान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनाया छठ पूजा

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में बच्चो ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से...

धयनार्थ: रामप्रसाद चंद्रभान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मनाया छठ पूजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Nov 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़, प्रतिनिधि। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में बच्चो ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया। पूरे विधि विधान से कक्षा तृतीय, चतुर्थ और पंचम के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में छठ पूजा त्योहार को मना कर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था को दिखाया और छठ गीत भी गाया। इस दौरान विद्यालय में कई अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें रंगोली, दीप सज्ज, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की त्योहार व पूर्व इस तरह के कार्यक्रम में आयोजित करने से बच्चों को अपने भारतीय पर्व त्योहार से जुड़ने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में बबीता कुमारी, सोम चाकी, महेश्वर महतो, विकास कुमार कुशवाहा, दयाशंकर उपाध्याय, प्राण रंजन कुमार, दिनेश महतो, मनोज कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें