ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ध्यानार्थ--सयाल लोकल सेल स्टॉक प्वाइंट का जीएम ने किया उद्घाटन

ध्यानार्थ--सयाल लोकल सेल स्टॉक प्वाइंट का जीएम ने किया उद्घाटन

सयाल लोकल सेल स्टॉक और लोडिंग प्वाइंट का मंगलवार को उद्घाटन जीएम अजय सिंह ने नारियल फोड़कर...

ध्यानार्थ--सयाल लोकल सेल स्टॉक प्वाइंट का जीएम ने किया उद्घाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 01 Nov 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

उरीमारी, निज प्रतिनिधि।
सयाल लोकल सेल स्टॉक और लोडिंग प्वाइंट का मंगलवार को उद्घाटन जीएम अजय सिंह ने नारियल फोड़कर किया। मौके पर पीओ सुबोध कुमार और सेल संचालन समिति के लोग शामिल हुए। वहीं इसी उपलक्ष्य में सेल संचालन समिति सौंदा बस्ती की ओर से सयाल डी ओसीपी स्थित मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली और सुख, शांति, समृद्धि की कामना की गई। पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना में बतौर मुख्य अतिथि बरका-सयाल जीएम अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सयाल डी पीओ सुबोध कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर जीएम अजय सिंह ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि लोकल सेल खुलने से विस्थापित-ग्रामीणों के बीच रोजगार का अवसर उत्पन्न होगा। बेरोजगारी दूर होगी और क्षेत्र में समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन और ग्रामीण एक दूसरे को विकास कार्य में सहयोग करेंगे। समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सौंदा बस्ती, सरैया टोला के ग्रामीण एक बैनर तले सेल का सफल संचालन करेंगे। कोषाध्यक्ष अंबर कुमार ने कहा कि कोयला व्यवसाय निर्भीक होकर कोयला का खरीदारी करें। समिति शांतिपूर्ण तरीके से नियमित कोयला का उठाव करने में सक्षम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीतीश कुमार एवं संचालन अमित कुमार ने किया। मौके पर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू, प्रवीण कुमार, सुदेश प्रसाद, सचिव अमित कुमार, धनेश प्रसाद, ललन प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, रामविलास करमाली, मानस मुंडा, हिमालय कुमार, राजदीप प्रसाद, पिंकी राज, एस प्रसाद, रूपेश, गुप्तेश्वर प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, विक्रांत साहू, निरंजन प्रसाद, मनोज कुमार, सुरेश गिरी, रवि कुमार, अनुप बाउरी, श्रीकांत कुमार, कमल प्रजापति, जनक प्रसाद, अजय प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, छोटू, संदीप, भोला साव आदि मौजूद थे।

-----दूसरे गुट ने कहा नहीं बनी सहमति, करेंगे विरोध----

रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति ने मंगलवार को सयाल पीओ को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि सेल संचालन को लेकर दोनों गुटों में सहमति नहीं बनी है। जिस कारण सेल का संचालन बगैर सहमति शुरू नहीं किया जाए। यदि ऐसा होता है तो जोरदार विरोध किया जाएगा। कहा गया कि सीसीएल को जिन रैयतों ने जमीन दिया है। वैसे रैयतों को प्रबंधन दरकिनार कर रहा है। आरोप लगाया कि एक पक्ष ने वादा खिलाफी कर समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किया। रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति ने पत्र की प्रतिलिपि डीसी, एसपी, एसडीपीओ, सांसद, विधायक और जीएम को भेजा है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े