ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़आरसीएमएस के अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक

आरसीएमएस के अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक

करुण सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोग राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर कांग्रेस आरसीएमएस में हुए...

आरसीएमएस के अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 22 May 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।

आरसीएमएस के अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को रेलीगढ़ा में करुण सिंह के आवास पर संजय बक्शी की अध्यक्षता में हुई। जिसके मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए फौजी ने कहा कि आरसीएमएस के नाम पर चार-चार संगठन कोयला उद्योग में काम कर रही है। सभी नेता अपने आप को असली आरसीएमएस कह रहे थे ऐसे में मजदूरों के बिच उहापोह की स्थिति पैदा हो रही थी। मजदूरों के बीच काम करने में कठिनाई का सामना क़रना पड़ रहा था। केन्द्रीय कमेटी के सामूहिक निर्णय के बाद कोलियरी मजदूर कांग्रेस यूनियन बनाया गया है। आरसीएमएस की केंद्रीय कमेटी की आमसभा 27 जून को होगी। जिसमें आरसीएमएस का कोलियरी मजदूर कांग्रेस में विलय कर दिया जाएगा। बैठक में करुण सिंह के नेतृत्व में विभिन्न यूनियन और पार्टी छोड़कर दर्जनों लोग कोलियरी मज़दूर कांग्रेस आरसीएमएस में शामिल हुए हैं। रामेश्वर सिंह फौजी ने इन्हें माला पहनाकर यूनियन में शामिल किया। करुण सिंह के नेतृत्व में आरसीएमएस में हरदीप सिंह, शंभुनाथ ओझा, अनिल टोप्पो, शिवकुमार सिंह, परशुराम चौधरी, मुज्जमिल अंसारी, आशुतोष शर्मा, भुपेंद्र महली, प्रभात सिंह, गुरुलाल मांझी, लक्ष्मीधर पंडा, विजय कुमार, जयप्रकाश नायक, प्रकाश विश्वकर्मा, श्यामलाल राम, नदिया मुंड़ा, जमुना नायक, संजय राज, गुरूलाल मांझी, प्रभात सिंह, इरशाद अहमद, प्रिंस संतोष चौधरी, राजेन्द्र कुमार, रवि शामिल हुए हैं। बैठक में रामजी प्रसाद, हीरालाल पासवान, रेखा राय, एहशान अंसारी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें