असामाजिक तत्वों ने धार्मिक सद्भावना भड़काने के लिए छठ घाट के रास्ते मे फेंका आपत्तिजनक कचरा
छठ पूजा में छठ व्रतियों के लिए गोलपार स्थित पूर्णी मंडप के पास छठ घाट के रास्ते की सफाई कराई गई थी। उदीयमान सूर्य की उपासना से पूर्व कुछ असामाजिक...

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।
छठ पूजा में छठ व्रतियों के लिए गोलपार स्थित पूर्णी मंडप के पास छठ घाट के रास्ते की सफाई कराई गई थी। उदीयमान सूर्य की उपासना से पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने उक्त रास्ते में संदेहास्पद कचरा फेंक दिए मूत्र विसर्जन भी किया गया। इसकी जानकारी पूर्णी मंडप छठ घाट समिति के सदस्यों को हुई। इसके बाद समिति ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। पुलिस के सामने समिति के सदस्यों ने उक्त कचरे, जिसमे मुर्गा के चमड़े, अंडे के छिलके समेत अन्य चीजें थीं, उसे उठाकर पुलिस को सौंप दिया।
समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने मामले की थाने को लिखित शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि जानबूझकर असामाजिक तत्वों ने संवेदनशील कचरा छठ घाट के रास्ते में फेंका है। थाने में पड़े आवेदन के बाद छठ घाट पूजा समिति और हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में थाना चौक के पास भी कुछ समय के लिए रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हुई।
