ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पालू में आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ वार्षिक आमसभा

पालू में आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ वार्षिक आमसभा

पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत में मंगलवार को जेएसएलपीएस की ओर से संचालित आजीविका महिला संकुल संगठन की ओर से वार्षिक आमसभा...

पालू में आजीविका महिला संकुल संगठन का हुआ वार्षिक आमसभा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 26 Feb 2020 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत में मंगलवार को जेएसएलपीएस की ओर से संचालित आजीविका महिला संकुल संगठन की ओर से वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुखिया गंगाधर महतो, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिल डुंगडुंग, बीपीएम विपिन कुमार, बीपीओ अभिषेक वर्मा आदि शामिल हुए। जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के बारे में विस्तार से बताया।

इसके अलावा आजीविका महिला संगठन के बारे में भी बताया। साथ ही बैंक से लिंकेज करवाने के फायदे बताए गए। कहा कि आज संगठन की दीदीयां बैंक से लोन लेकर विभिन्न प्रकार के कार्य कर जीविकोपार्जन कर रही हैं। वहीं सभा में संकुल संगठन के दीदीयों ने वार्षिक आय-व्यय और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मौके पर बैंक मैनेजर संदीप तिर्की, राजेश कुमार, हरिदास साव, सरीता देवी, रश्मि, कविता, तारा कुमारी, विकाश, पिंकी, नरेंद्र, लक्की देवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें