ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू के कई क्षेत्रों में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

पतरातू के कई क्षेत्रों में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

---पतरातू रेलवे कॉलोनी, रेल श्रमिक उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू बाजार में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई...

पतरातू के कई क्षेत्रों में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 24 Jan 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

पतरातू और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को विभिन्न जगहों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इसमें जहां रेल श्रमिक उच्च विद्यालय पतरातू और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू बाजार के अलावा रेलवे कॉलोनी, पीटीपीएस में सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई। इसमें डॉक्टर दिवाकर दुबे, उपेंद्र कुमार पांडेय, डॉ रेनू कुमारी, जय कृष्णा सिंह, सुनीता बेदिया, संजय पाल आदि गणमान्य लोगों ने नेता जी के प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर वक्ताओं ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों को आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनके इस आह्वान ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जान फूंक दी थी और अंतत: हजारों लोगों के बलिदान से भारत मां गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुई। कार्यक्रम में दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें