आंगनबाड़ी भवन के छत का एक हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे
बरकाकाना। सूदूरवर्ती गांव कडरू में आंगनबाड़ी भवन के छत का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से आंगनबाड़ी के बच्चे बाल-बाल बच गए। आंगनबाड़ी कोड संख्या 12 सेक्टर 9 पूर्व के विद्यालय के दो कमरों में...
बरकाकाना। सूदूरवर्ती गांव कडरू में आंगनबाड़ी भवन के छत का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से आंगनबाड़ी के बच्चे बाल-बाल बच गए। आंगनबाड़ी कोड संख्या 12 सेक्टर 9 पूर्व के विद्यालय के दो कमरों में संचालित किया जा रहा था। जिसकी सेविका बसंती देवी और सहायिक भी बसंती देवी ही है। आंगनबाड़ी का भवन जर्जर अवस्था में था। बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद भवन और भी जर्जर हो गया था। उसी जर्जर भवन में रोज की तरह बच्चों का पठन-पाठन कराया जा रहा था। उसी दौरान आंगनबाड़ी भवन के छत का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिरने लगा। जिसे देख कर वहां से बच्चों को हटाया गया। बच्चों के हटते ही भवन का छत भरभरा कर गिर गया। इस घटना में एक छात्र को मामूली खरोंच आई है। ग्रामीणों ने कहा कि सभी जगहों पर आंगनबाड़ी के नए-नए भवन तैयार किए गए है। न सूदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने नए भवन की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।