ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़. . . और हरा होगा पतरातू डैम से सटे तालाटांड़ का इलाका

. . . और हरा होगा पतरातू डैम से सटे तालाटांड़ का इलाका

वन विभाग पतरातू प्रखंड को हरा भरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसीक्रम में कैंपा योजना के क्षतिपूरक...

. . . और हरा होगा पतरातू डैम से सटे तालाटांड़ का इलाका
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग पतरातू प्रखंड को हरा भरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में कैंपा योजना के क्षतिपूरक वन रोपण के तहत सुरक्षित वन भूमि तालाटांड़ में 18 हेक्टेयर में 31 हजार पौधरोपण किया गया है। वहीं सिल्वी कल्चर के तहत बटुका के 35 हेक्टेयर में सात हजार पौधरोपण किया गया है। इन दोनों क्षेत्रों में चकुंडी, शीशम, अकासीया, बकैन, कठसांगवा, बांस आदि लगाए गए हैं। वहीं जानकारी देते हुए वनरक्षी संतोष टोप्पो और उत्तम कुमार ने बताया कि वर्त्तमान समय में लगाए गए पौधों को खर-पतवार से बचाने के लिए निकौनी और खुदाई का काम करने के साथ-साथ पौधों का रिप्लेशमेंट का भी काम किया जा रहा है। वहीं इसके पूर्व पौधों की सुरक्षा और रख-रखाव के लिए कई कार्य किए गए हैं। जिसमें ट्रेंच की खुदाई के साथ-साथ झाड़ियों का घेरान किया गया है। साथ ही मिट्टी का एसडीडी चैकडैम का निर्माण कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें