Allegations Against Police in Ramgarh for Land and Building Encroachment पुलिस पर ही जमीन कब्जाने का आरोप, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAllegations Against Police in Ramgarh for Land and Building Encroachment

पुलिस पर ही जमीन कब्जाने का आरोप

जन शिकायत कोषांग ने एक सप्ताह के अंदर डीएसपी, सीओ और थानेदार से मांगा रिपोर्ट, कुजू ओपी के रैयत ने जमीन और भवन कब्जा मुक्त करने की उठाई मांग।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 15 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर ही जमीन कब्जाने का आरोप

रामगढ़, अंकित कुमार। रामगढ़ जिला के कुजू पुलिस पर जमीन और बिल्डिंग पर कब्जा करके कुजू ओपी संचालित करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में जमीन के दावेदार इंदिरा प्रसाद ने झारखंड पुलिस समेत सरकार को कुजू ओपी परिसर को कब्जा मुक्त करते हुए उसे वापस करने की गुहार लगाई है। रैयत की अपील पर रामगढ़ जन शिकायत कोषांग ने एक सप्ताह के अंदर रामगढ़ डीएसपी मांडू अंचलाधिकारी और कुज्जू ओपी प्रभारी से इस पर लिखित जवाब मांगा है ताकि मामले में अग्रतार कार्रवाई की जा सके। जन शिकायत कोषांग ने रामगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक, मांडू अंचल और मांडू थाना को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर कुजू ओपी के स्वामित्व के बाबत जवाब मांगा है।

शिकायत पत्र में कब्जा छुड़ाने की फरियाद कुजू ओपी परिसर की दावेदार इंदिरा प्रसाद ने वरीय पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि 22 अप्रैल 1994 को केवाला संख्या 3879 के अनुसार 26 डिसमिल जमीन क्रय की हूं। जिसका दाखिल - खारिज के बाद से 2024-25 तक रसीद नियमित कट रहा है। जो कि मांडू अंचल के राजस्व पंजी -2 के पृष्ठ संख्या 346, भोल्युम नंबर 1 में दर्ज है। अनेकों बार कुजू जाकर भवन खाली कराने का अनुरोध की हूं। लेकिन बार-बार मौखिक आश्वासन दिया जाता है। अब तक मुझे मेरी संपत्ति वापस नहीं की गई है। बार-बार केवल टालमटोल किया जा रहा है। पति डॉ नरेंद्र देव सहाय सेवानिवृत्त उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा झारखंड सरकार हैं। जिनकी तबीयत खराब होने के कारण परेशानी बढ़ने की बात कही गई है। कानून व्यवस्था बनाने वाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आमलोग किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस के द्वार पहुंचते हैं। यहां पुलिस समाधान की दिशा में पहल करती है। लेकिन जब आरोपी खुद पुलिस हो तो समाधान दूर की कौड़ी साबित होने लगती है। ऐसा ही कुजू ओपी का बन गया है। पूरा परिसर निजी जमीन और मकान में संचालित होने का आरोप है। जिसे खाली करवाने के लिए मकान मालिक 31 वर्षों से जद्दोजहद कर रहे हैं। मकान मालिक को अब तक सफलता नहीं मिली। न्याय पाने के लिए मकान मालिक ने नए सिरे से प्रयास तेज किया है। इसके तहत पुलिस महानिदेशक झारखंड, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से जमीन और मकान वापस दिलाने की मांग की गई है। यह मामला अभी जन शिकायत कोषांग पहुंचा है। शिकायत के बाबत पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़, मांडू अंचलाधिकारी और मांडू थाना को पत्र लिखा गया है। एक सप्ताह के अदर जवाब मांगी गई है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। इस पर पहले कुछ बोलना उचित नहीं होगा। - अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।