जिला योजना समिति सदस्य चयन में अजजा वर्ग के अनदेखी करने का आरोप
गोला पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य चुनी गई सरस्वती कुमारी ने रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को पत्र देकर जिला योजना समिति के सदस्य चयन में...

गोला,निज प्रतिनिधि।
गोला पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य चुनी गई सरस्वती कुमारी ने रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को पत्र देकर जिला योजना समिति के सदस्य चयन में अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्यों को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि पत्रांक-710 व 712 दिनांक 22.07.2022 के आलोक में 29 जुलाई को जिला परिषद सभागार में जिला योजना समिति चयन को लेकर नामांकन की तिथि तय था। जिसमें मैं भी सदस्य के रुप में उम्मीदवार थी। नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर अंकित नहीं रहने की वजह से मेरे नामांकन को रद्द कर दिया गया। जबकि प्रस्तावक मौके पर मौजूद थे और हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे। इसमें किसी सदस्य को कोई आपत्ति भी नहीं था। इसके बाद भी मेरे नामांकन को स्वीकृत नहीं की गया। उन्होंने कहा है कि मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से आती हूं। जिला योजना समिति में मेरे सदस्य रहने से मैं अपने वर्ग के लोगों की प्रतिनिधित्व कर सकती थी। उन्होंने कहा है कि जिला योजना समिति में एक भी सदस्य अनुसूचित जनजाति वर्ग से नहीं लिया गया है।