ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़आजसू कार्यकर्ता करेंगे सरकार के काम का मूल्यांकन : सुदेश महतो

आजसू कार्यकर्ता करेंगे सरकार के काम का मूल्यांकन : सुदेश महतो

आजसू के कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। उक्त बातें पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आजसू...

आजसू कार्यकर्ता करेंगे सरकार के काम का मूल्यांकन  : सुदेश महतो
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 22 Jul 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आजसू के कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। उक्त बातें पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आजसू संगठन को सशक्त बनाने की कवायद युद्ध स्तर पर चल रही है। अधिवेशन के संकल्पों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का काम चल रहा है। एक हजार नेतृत्वकर्ताओं के माध्यम से दस हजार गांवों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में शेष गांवों को भी जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। यह निर्णय राज्य स्तर पर ले लिया गया है। इससे पूर्व पीएनबी बैंक के समीप स्थित सीएट शॉपी का आजसू सुप्रीमो सुरेश महतो और मंत्री सीपी चौधरी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मौके पर अनुज मित्तल, पंकज अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, वनवारी लाल अग्रवाल, रोशनलाल चौधरी, ब्रह्मदेव महतो, विजय साहू, मनोज कुमार महतो, तिवारी महतो, बिमल बुधिया, छोटू सिंह, अमृतलाल मुंडा, बलजीत सिंह बेदी, कमल बगड़िया, सुरेश बगड़िया, प्रदीप कुमार सिंह, रमण मेहरा, मनजी सिंह, जीवन जैन, राहुल जैन, विजय यादव, पंकज प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद सिंह, सुरेश पी अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद, अनमोल सिंह, मृत्युंजय केशरी, संतोष सिंह, सुनील सिंह और अमित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें