Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़AJSU Party s Youth Wing Meeting in Chatra District

चितरपुर प्रखंड के युवा आजसू के प्रखंड संयोजक मंडली गठित

आजसू पार्टी की युवा मोर्चा की बैठक में युवा नेता पीयूष चौधरी ने बताया कि युवा सशक्त और समाज के वाहक होते हैं। युवाओं की प्रतिभा को मुकाम देने के लिए पंचायत स्तर तक कमेटी गठित की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 Aug 2024 06:14 PM
share Share

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी की चितरपुर प्रखंड की युवा मोर्चा की बैठक विधायक सुनीता चौधरी के आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता पीयूष चौधरी, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा के जिला सह प्रभारी अरविंद महतो, जिला सह प्रभारी अनुराग भारद्वाज, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो, जिला उपाध्यक्ष दिलीप महतो, हर्ष चौधरी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ सह प्रभारी सह चितरपुर प्रखंड प्रभारी सुबीन तिवारी व संचालन सह प्रभारी उमेश कुमार ने किया। पीयूष चौधरी ने कहा कि युवा असीम संभावना और ऊर्जा से लबरेज होते हैं। युवाओं को सही दिशा देने से युवा सशक्त और सबल समाज के वाहक होते हैं। आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पंचायत स्तर तक कमेटी गठित की जाएगी। प्रतिभावान युवाओं की प्रतिभा को मुकाम दिया जाएगा।

संगठन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जा रही है। वहीं सभा की अध्यक्षता कर जिला सहप्रभारी सह चितरपुर प्रखंड के प्रभारी सुबीन तिवारी ने कहा कि आजसू पार्टी के नीति सिद्धांत से समाज के युवाओं को अवगत कर उन्हें सकारात्मक राजनीति से जोड़ा जा रहा। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के निर्देश पर चितरपुर प्रखंड में युवा मोर्चा की संयोजक मंडली का गठन किया गया। संयोजक मंडली सदस्यों के गतिविधियों के आधार पर प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा। संयोजक मंडली में सुमंत चौधरी, आकाश कुमार, पवन करमाली, मिक्की चौधरी, लवली कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राहुल दास, रूपेश चौधरी, जोगी महतो, सागर कुशवाहा, राजकपूर कुमार महतो, अलेश महतो, पंकज कुमार, श्रवण चित्रा, गिरिधारी महतो, रवि करमाली, उमेश केवट, उत्तम कुमार को रखा गया। मौके पर मुख्य रूप से चितरपुर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार गिरि, लालू महतो, संजीत पटेल,मनीष कुमार, अविनाश कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, सोहन,प्रीतम कुमार, सतेंद्र करमाली, अनिल कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन केवट, राजू पोद्दार, कुलदीप राज, संदीप केवट, कुलदीप प्रजापति, जितेंद्र कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें