Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़AJSU Party Organizes Volleyball Tournament in Ramgarh Ward 27

अध्यक्ष करण कुमार महतो, सचिव मनोज़ कुमार और कोषाध्यक्ष दयानन्द कुमार बने

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 27 में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी 20 अगस्त से आजसू लोकल चैंपियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बैठक की। बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया। युवाओं को...

अध्यक्ष करण कुमार महतो, सचिव मनोज़ कुमार और कोषाध्यक्ष दयानन्द कुमार बने
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 11 Aug 2024 06:28 PM
हमें फॉलो करें

रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 27 के गोबरदरहा मैदान में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद रोशन कुमार और संचालन नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 अगस्त से आजसू पार्टी वार्ड नं 27 आजसू लोकल चैंपियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा। टूर्नामेंट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष करण कुमार महतो, सचिव मनोज़ कुमार और कोषाध्यक्ष दयानन्द कुमार को बनाया गया। साथ ही संरक्षक निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो, वार्ड पार्षद रोशन कुमार, राजेन्द्र महतो, महेंद्र चौधरी, कैलाश महतो, काशीनाथ मुंडा, पुरुषोत्तम कुमार, लालबाबू मुंडा, निरंजन महतो, दिलीप कुमार को बनाया गया। मौके पर रोशन कुमार ने बताया कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में नगर परिषद अंतर्गत आने वाले टीम भाग ले सकते है। मौके पर विकास कुमार, राजेश कुमार, रविकांत पटेल, रवि कुमार, अरविंद नायक, धर्मेंद्र कुमार, शंकर कुमार, सुजीत कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, रामटहल चौधरी, आकाश कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें