ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़दो साल बाद फिर लौटेगी दुर्गा पूजा की रौनक, लगेंगे मेले

दो साल बाद फिर लौटेगी दुर्गा पूजा की रौनक, लगेंगे मेले

कोरोना महामारी में दो साल सादगी से दुर्गा पूजा मनाने के बाद इस साल पूजा अपने पुराने स्वरूप में लौटेगी। जिस प्रकार दो साल से पहले पूजा समितियों की ओर...

दो साल बाद फिर लौटेगी दुर्गा पूजा की रौनक, लगेंगे मेले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 25 Aug 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि।

कोरोना महामारी में दो साल सादगी से दुर्गा पूजा मनाने के बाद इस साल पूजा अपने पुराने स्वरूप में लौटेगी। जिस प्रकार दो साल से पहले पूजा समितियों की ओर से मेला का आयोजन किया जाता था। इस बार भी उसी प्रकार का भव्य आयोजन किए जाने की तैयारी में लोग जुट गए हैं। लगभग चार दिनों तक लगनेवाले मेले में हज़ारों लोगों का जुटान होता था। मेले में झूले, मौत का कुआं, समेत कई मनोरंजन के खेल के अलावा विभिन्न प्रकार के व्यंजन की दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र होते थे। कोरोना काल से मुक्ति के बाद अब उम्मीद है कि वही दृश्य फिर से लोगों को देखने के लिए मिलेंगे। पूजा को भव्य रूप देने के लिए पूजा समितियों का गठन शुरू हो गया है। गांव से लेकर शहर तक पूजा समिति के लोग तैयारियों में जुट गए हैं।

… पांच दिनों तक चलता है उत्सव

नवरात्र के छठे दिन पूजा पंडालों के पट खुलते ही लोग पूजा पंडालों में जुटने शुरू हो जाते हैं। पांच दिनों तक पूजा पंडाल का उत्सव विजया दशमी के दिन रावण दहन के साथ समाप्त होता है।

… बरकाकाना व रजरप्पा होता है आकर्षण का केंद्र

यूं तो जिले के सभी इलाक़ों में पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस दौरान जिले में बरकाकाना व रजरप्पा का पूजा पंडाल में पर्याप्त जगह होने की वजह से आकर्षण का केंद्र होते हैं। जबकि रामगढ़, भुरकुंडा, रांची रोड, उरीमारी के अलावा कई जगहों में भारी भीड़ जुटती है और पूजा उत्सव का आनंद उठाती है।

… रजरप्पा व रामगढ़ में आकर्षक आतिशबाजी

सीसीएल रजरप्पा व रामगढ़ पूजा समिति की ओर से आयोजित रावण दहन कार्यक्रम काफ़ी आकर्षक होती है। कार्यक्रम में घंटों आतिशबाजी की जाती है। आतिशबाजी देखने हज़ारों लोग इन मैदानों में जुटते हैं। बंगाल से आए कलाकारों की ओर से की जानेवाली आतिशबाजी बहुत ही दर्शनीय होता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े