ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़होमगार्ड का रिजल्ट नहीं निकलना प्रशासनिक विफलता : राजीव

होमगार्ड का रिजल्ट नहीं निकलना प्रशासनिक विफलता : राजीव

होमगार्ड अभ्यार्थियों की आपातकालीन बैठक रविवार को रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में हुई। जिसमे मुख्य रूप से युवा नेता राजीव जायसवाल उपस्थित...

होमगार्ड का रिजल्ट नहीं निकलना प्रशासनिक विफलता : राजीव
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 16 Jul 2018 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

होमगार्ड अभ्यार्थियों की आपातकालीन बैठक रविवार को रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में हुई। जिसमे मुख्य रूप से युवा नेता राजीव जायसवाल उपस्थित थे। बैठक में अभ्यार्थियों एक स्वर में कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन ने अभी तक होमगार्ड का रिजल्ट नहीं जारी किया है। यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। इस मुद्दे चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में श्री जायसवाल ने कहा कि प्रशासन अपनी बिफलता को छुपा रही है। उन्होंने होमगार्ड डीजी, उपायुक्त और होम गार्ड समादेष्टा से मिल कर जल्द रिजल्ट जारी करने का आग्रह किया गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के अभ्यार्थियों की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस लडाई में सभी अभ्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संतोष कुमार, अनिल कुमार, पूजा कुमारी, राजेंद्र साव , पूजा कुमारी , सविता कुमारी , ललिता कुमारी ,मनोरमा देवी , तारा कुमारी , राधिका कुमारी , बरखा देवी , प्रिया कुमारी , संदीप कर्मली मुकेश कुमार, अनिल रविदास सहित सैकड़ों की संख्या में सफल अभ्यार्थी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें