ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़वैक्सीन लगवाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करे प्रशासन

वैक्सीन लगवाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करे प्रशासन

आजसू पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का जिला उपायुक्त रामगढ़ से मांग किया की कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल...

वैक्सीन लगवाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करे प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 20 May 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ। प्रतिनिधि

आजसू पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का जिला उपायुक्त रामगढ़ से मांग किया की कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल करें। जनता के हित में ध्यान को रखते हुए सरल प्रक्रिया करने से रजिस्ट्रेशन करवाने में सहूलियत होगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी वैक्सीन सेंटर में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकेंगे। आजसू नेताओं ने सुझाव के तौर कहा कि वैक्सिंग सेंटर में भी तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया आरंभ होनी चाहिए। जो लोग रजिस्ट्रेशन या सलोट (वैक्सीनेशन सेंटर) बुकिंग नहीं करवा सकते हैं । वैक्सीनेशन सेंटर पर आम जनता अपने साथ से कोई भी परिचय पत्र के तौर पर (आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी , या संबंधित परिचय पत्र ) लेकर जाएं और आसानी से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लें। तभी इस कोरोना महामारी के बढ़ते हुए चैन को हम लोग काफी हद तक रोक सकते हैं। जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझ नहीं पा रहे हैं। इससे व्यक्ति चाह के भी वैक्सीन नहीं ले पा रहे है। मांग करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, नगर सचिव नीरज मंडल, नगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा , संजीव ने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें