ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू में 597 महिला और पुरुषों ने लगवाया टीका

पतरातू में 597 महिला और पुरुषों ने लगवाया टीका

कोरोना की रोकथाम के लिए पतरातू प्रखंड क्षेत्र के पांच शिविरों में शनिवार को महिला और पुरुषों का टीकाकरण किया गया। वहीं कई टीकाकरण केंद्रों में...

पतरातू में 597 महिला और पुरुषों ने लगवाया टीका
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 13 Jun 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

कोरोना की रोकथाम के लिए पतरातू प्रखंड क्षेत्र के पांच शिविरों में शनिवार को महिला और पुरुषों का टीकाकरण किया गया। वहीं कई टीकाकरण केंद्रों में मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। साथ ही चार शिविरों में कोरोना की जांच की गई। इसमें पतरातू प्रखंड के पांच टीकाकरण केंद्र में 597 महिला और पुरुषों का टीकाकरण किया गया। जिसमें सीएचसी पतरातू में 37, एकेसी में 110, सेंट्रल सौंदा में 90, पालू में 230 और सयाल दक्षिणी में 130 महिला और पुरुषों का टीकाकरण किया गया।

पतरातू प्रखंड के चार कोरोना जांच सेंटरों में आरटीपीसीआर, ट्रू नेट और रैपिड एंटीजेन से कुल 340 महिला और पुरुषों का कोरोना जांच किया गया। इसमें सीएचसी पतरातू में 37, रेलवे स्टेशन बरकाकाना में 142, पतरातू डैम के निकट 125 और पीवीयूएन में 16 महिला और पुरुषों का कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए गए। वहीं इन जांच केन्द्रों में रेलवे स्टेशन बरकाकाना से 04 और लैब से 05 कुल 09 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें