कोयलांचल में 48 घंटे की नॉन स्टॉप बारिश से नदी-नालों में उफान
काले बादलों ने लगातार 48 घंटे बरस कर कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण क्षेत्र में आफत की घंटी बजा...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि
आसमान में आ-जा रहे काले बादलों ने लगातार 48 घंटे बरस कर कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण क्षेत्र में आफत की घंटी बजा दी। दिन-रात हुई नॉन स्टॉप बारिश की वजह से नदी-नालों में उफान आ गया। मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां दामोदर के तेवर तल्ख थे, वहीं नलकारी भी पूरे शबाब पर थी। यही नहीं, पहाड़ी नदी-नाले भी खतरे के निशान तक पहुंच गए थे। शनिवार सुबह तो आलम यह था मानो दामोदर नद जर्जर गिद्दी पुल को बहा ले जाएगी। भुरकुंडा-सौंदा डी की सीमा का पर उफान मारती नलकारी नदी का भी तेवर बदला हुआ था, जो सौंदा दोमुहान में दामोदर से मिलकर और भी गरज रही थी। इससे गिद्दी पुल पर खतरे का बादल मंडराने लगा था, लेकिन अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश थमते ही नदी-नाले शांत पड़ने लगे। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी नदी-नालों के कारण लपंगा-चैनगड़ा मुख्य पथ पर स्थित कनकनी पुल और भुरकुंडा सुंदरनगर का लोहा पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया था। हालांकि सुंदरनगर मोहल्ले के कुछ घरों में बरसात का पानी घुसने से परेशानी हुई। वहीं रीता देवी के घर का रास्ता बह गया। बारिश की वजह से चैनगड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह, निम्मी निवासी सवाना बेदिया और कोड़ी निवासी तरूण बेदिया का खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।