ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़प्राथमिक विद्यालय कोतो के बच्चों को 48 दिनों का दिया गया सूखा अनाज

प्राथमिक विद्यालय कोतो के बच्चों को 48 दिनों का दिया गया सूखा अनाज

प्राथमिक विद्यालय कोतो के 67 स्कूली बच्चों के बीच सूखा अनाज का वितरण किया गया। जिसका वितरण शनिवार...

प्राथमिक विद्यालय कोतो के बच्चों को 48 दिनों का दिया गया सूखा अनाज
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 06 Jun 2020 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय कोतो के 67 स्कूली बच्चों के बीच सूखा अनाज का वितरण किया गया। जिसका वितरण शनिवार को मुखिया निधि सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए की। वहीं बताया कि बच्चों को एक अप्रैल से लेकर 14 मई तक कुल 48 दिनों का सूखा अनाज प्रति बच्चा चार किलो 800 ग्राम की दर से दिया गया। साथ ही बच्चों को कुकिंग दर भी दिया गया। मौके पर कांग्रेस नेता जयप्रकाश सिंह, शिक्षक पन्नूलाल महली सहित अभिभावक गण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें