ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़लोक अदालत शिविर में वसूले गए 40 लाख रुपए

लोक अदालत शिविर में वसूले गए 40 लाख रुपए

दो दिवसीय लोक अदालत के पहले दिन बैंक से जुड़े ऋण के 96 मामलो में सात का निष्पादन किया...

लोक अदालत शिविर में वसूले गए 40 लाख रुपए
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 18 Jan 2020 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को झालसा डोरंडा रांची के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय की ओर से स्थायी लोक अदालत का आयोजन किया गया। दो दिवसीय लोक अदालत के पहले दिन बैंक से जुड़े ऋण के 96 मामलो में सात का निष्पादन किया गया। इसमें बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। कैंप में पीएलए अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा, पीएलए सदस्य स्वप्ना शबनम नंदी, एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया के शत्रुंजय प्रसाद, बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ दीपक कुमार दुबे ने ऋण धारकों से कुल 40 लाख रुपये का समझौता किया गया। इस अवसर पर पीएलए अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अदालत में गोला, चितरपुर व रजरप्पा क्षेत्र के तीन बैंकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि वादों के सफल निष्पादन के लिए स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व पीएनबीए के अलग बैंच का गठन किया गया था। जिन मामलों का निष्पादन कर समझौता किया गया। उन ऋण धारकों को तीन माह के अंदर राशि जमा करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सभी तरह के तरह के सुलहनीय मामले लोक अदालत में निष्पादित करें। कहा कि शिविर आयोजित करने के पीछे ग्रामीणों को जागरूक करने के अलावे ऋण धारक इससे लाभ उठा सके। मौके पर विनोद कुमार महतो, हिमांशु शेखर, मनीष कुमार मिश्र, समीर शर्मा, एसबीआई की दिव्या कुजूर, सुरवी कुमार, अभय खलखो, मयंक धर तिवारी, इंद्र प्रसाद शर्मा, संतोष करमाली, अंकिता कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें