ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़37 वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता कमेटी का गठन

37 वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता कमेटी का गठन

आजाद स्पोर्टिंग क्लब लइयो के तत्वावधान में 37 वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 सितंबर से लुगु बाबा स्टेडियम में किया...

37 वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता कमेटी का गठन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 22 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

आजाद स्पोर्टिंग क्लब लइयो के तत्वावधान में 37 वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 सितंबर से लुगु बाबा स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव मदन महतो, उपाध्यक्ष गोविंद महतो, सहसचिव गणेश सिंह, महादेव महतो, किस्टो महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सह कोषाध्यक्ष बैजनाथ कुमार महतो को बनाया गया है। वहीं संरक्षक मुखिया बिंदु देवी, मुखिया धनेश्वर प्रसाद, पंसस कमल रविदास, पीओ जेएन गुप्ता, किस्टो सिंह, दासो महतो, उप मुखिया यासिन अंसारी को बनाया गया है। मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क 3100 रुपये रखा गया है। प्रतियोगिता में सिर्फ 32 टीमों को ही प्रवेश मिलेगा। खेल फीफा के नियमानुसार खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 सितंबर से होगा। विजेता टीम को क्लब की ओर से 41 हजार नगद, एक बड़ा कप और एक खस्सी तथा उप विजेता टीम को 31 हजार नगद, एक छोटा कप और एक खस्सी पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा। इसके अलावे सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टीमों को 51-51 सौ रुपये के अलावे खिलाड़ियों के लिए कई पुरस्कार रखा गया है। वहीं सरकारी गाइड लाइन और कोरोना को देखते हुए इस वर्ष जिउतिया मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। बैठक में जगमोहन महतो, चितरंजन महतो, मंजूर अंसारी, हिरो महतो, बिरु कुमार आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें