रामगढ । प्रतिनिधि
रांची रोड स्थित दि होप हॉस्पिटल में मारवाड़ी महिला समिति के माध्यम से शनिवार को मेघा हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत दंत रोग हड्डी रोग एवं शिशु रोग से संबंधित रोगियों का निशुल्क इलाज कराया गया। इसके तहत दंत चिकित्सक डॉक्टर कीर्ति लक्ष्मी झा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शेखर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कुमार शर्मा ने वहां मौजूद 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया। कार्यक्रम का संचालन दी होप हॉस्पिटल की सीओओ डॉ अपूर्वा शर्मा ने किया। मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष अरुण जैन, ममता अग्रवाल, कविता बरेलिया सहित दी होप हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक जैन और डॉक्टर शरद जैन उपस्थित रहे।