ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कल्याण विभाग की ओर से पतरातू में 1680 मुर्गी के चूज़े किए गए वितरण

कल्याण विभाग की ओर से पतरातू में 1680 मुर्गी के चूज़े किए गए वितरण

---कल्याण विभाग की ओर से पतरातू प्रखंड मुख्यालय में चार आदिवासी लाभुकों के बीच 1680 मुर्गी के चूजे का किया गया...

कल्याण विभाग की ओर से पतरातू में 1680 मुर्गी के चूज़े किए गए वितरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 27 Oct 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

कल्याण विभाग की ओर से पतरातू प्रखंड के चार आदिवासी लाभुकों के बीच 1680 मुर्गी के चूजे का वितरण बुधवार को किया गया। जानकारी देते हुए बीसीओ राजेश एक्का ने बताया कि प्रखंड पतरातू परिसर स्थित प्रखंड परिसर में देर शाम मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत ग्राम सुथरपुर के रामसुंदर बेदिया, ग्राम डूडगी के मालती देवी, लेम के रमेश बेदिया, सालगो के दिलीप कुमार के बीच मुर्गी के 420-420 चुजे वितरण किये गये। वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, कल्याण विभाग के राजेश इक्का, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संतोष साहू ने किया। मौके पर योगेंद्र खरवार, रमेश बेदिया, सुनील कुमार के अलावे क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें