गुजरात के भरूच से 1255 प्रवासी मजदूर व नागरिक पहुंचे बरकाकाना
गुजरात के भरूच जंक्शन से विशेष 09185 श्रमिक ट्रेन से बिते रविवार शाम रामगढ़ जिला के बरकाकाना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के 1255 प्रवासी मजदूर व नागरिक रविवार को रामगढ़...

गुजरात के भरूच जंक्शन से विशेष 09185 श्रमिक ट्रेन से बिते रविवार शाम रामगढ़ जिला के बरकाकाना जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के 1255 प्रवासी मजदूर व नागरिक रविवार को रामगढ़ जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसमें पश्चिम बंगाल के 14, बिहार के 23 व झारखंड के विभिन्न जिला के 1218 प्रवासी मजदूर व नागरिक थे। बरकाकाना पहुंचने पर जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने प्रवासी मजदूर व नागरिक स्वागत किया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों व नागरिकों को 38 पर्याप्त वाहनों के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा गया। इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी बोतल आदि सीधा उनके वाहनों में ही उपलब्ध कराया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा के लिए अपने कैंप में उपलब्ध रही। गौरतलब हो कि सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों के अपने-अपने जिले पहुंचने के बाद विधिवत उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से मौके पर एसी जुगनू मिंज, एसडीओ कीर्तिश्री, डीटीओ केके राजहंस, एनडीसी डॉ आबिद हुसैन, एसडीपीओ पतरातू प्रकाशचंद्र महतो, सीओ निर्भय कुमार, एएससी योगेश यादव, इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार, अरूण कुमार, विपिन कुमार, ओपी प्रभारी हरनारायण साह, मेजर सार्जेंट मंशू गोप, एसआइ निरंजन कुमार, दीपा उरांव, अनिल हेम्ब्रम, प्यारे हसन, जितेंद्र टुडू, अवधेश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप महतो, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
